HomeNewsअमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में निधन, सिंगापुर के अस्पताल...

अमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में निधन, सिंगापुर के अस्पताल में ली आखिरी सांस

- Advertisement -

राज्यसभा सांसद और  सपा के पूर्व नेता अमर सिंह (Amar Singh) का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.उन्होंने सिंगापुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. वे काफी दिनों से बीमार थे. उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. वे पिछड़े डेढ़ महीने से आईसीयू (ICU) में थे.

आपको बता दें कि आज ही अमर सिंह ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘ईद उल-अज़हा की बधाई. आइए इस दिन को प्रेम और खुशी फैलाकर मनाएं.’’

27 जनवरी 1956 को आजमगढ़ के राजपूत परिवार में जन्में अमर सिंह का उत्तर प्रदेश की सियासत में तकरीबन दो दशकों का सफर रहा. एक दौर था जब वे समाजवादी पार्टी के सबसे असरदार नेता थे. उन्हें मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था. लेकिन समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश यादव के हाथों में जाने के बाद 6 जनवरी 2010 को उन्होंने समाजवादी पार्टी  से किनारा कर लिया. सपा से अलग होने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नज़दीक आ गए थे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमर सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है. सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी. स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ.’’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’राज्य सभा सांसद अमर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख पहुंचा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे. ॐ शांति.’’

वहीं बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘’ अमर सिंह जी का जाना बहुत दुखद. दोस्तों के दोस्त, दोस्ती निभाने वाले व्यक्ति.’’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -