HomeMiscellaneousLockdown में खराब हो गया है अमिताभ बच्चन का लैपटॉप, नहीं कर...

Lockdown में खराब हो गया है अमिताभ बच्चन का लैपटॉप, नहीं कर पा रहे हैं जरूरी काम

- Advertisement -
फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का लैपटॉप (Laptop) खराब हो गया है, जिसके कारण वह ब्लॉग (Blog) नहीं लिख पा रहे हैं. बिग बी (BIG B) ने बुधवार सुबह अपने ब्लॉग पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक पोस्ट न लिख पाने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “दोबारा माफी चाहता हूं. व्यस्त हो गया था.. बिना काम के व्यस्त.. ना!!! लैपटॉप ‘लॉकडाउन’ में चला गया.. इसलिए इसे ठीक करने के लिए बैकएंड डिजिटल टीम के साथ काम कर रहा था.. फिर अपने कंप्यूटर विशेषज्ञ के पास गया.. उसके बाद वापस आया.” बिग बी ने लिखा, “जाहिर तौर पर इसे ठीक करने का काम अभी भी चल रहा है.. और आशा है कि वक्त के साथ यह खुद ही ठीक हो जाएगा, यह वक्त ले रहा है, कुछ दिक्कतें हैं, इसलिए बाद में फिर बात करेंगे.” वहीं अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपनी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ (Amar Akbar Anthony) के सेट से मीठी यादें साझा करने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) का सहारा लिया. फिल्म ने 43 साल पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें कि बिग बी की टीम मुंबई के अलग-अलग स्थानों जैसे हाजी अली दरगाह, अनटॉप हिल, धारावी, जुहू में रोजाना खाना बांट रही है. इसके अलावा कई स्थानीय अधिकारियों की मदद से अमिताभ बच्चन की टीम ने काफी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर बांटे हैं. साथ ही साथ अस्पतालों, बीएमसी कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों के अलावा अंतिम संस्कार स्थानों के लिए करीब 20, 000 से ज्यादा पीपीई किट (PPE Kit) भी डोनेट किए है. यही नहीं बिग बी की टीम 9 मई के बाद से प्रतिदिन 2000 ड्राई फूड पैकेट, 2000 पानी की बोतलें और करीब 1200 जोड़ी चप्पल भी प्रवासी मजदूरों को बांट रही है. इसके अलावा उनकी टीम गुरुवार को 10 से ज्यादा बसों से मजदूरों को यूपी के लिए रवाना करेगी.
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -