HomeMaharshtraविमान से घर पहुंचे प्रवासी कामगारों ने कहा कि'अल्लाह के बाद अमिताभ...

विमान से घर पहुंचे प्रवासी कामगारों ने कहा कि’अल्लाह के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शुक्रिया’

- Advertisement -

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पहल पर मुंबई (Mumbai) में फंसे 180 प्रवासी कामगारों (Migrant Labours) को लेकर बृहस्पतिवार की सुबह एक विशेष विमान लखनऊ (Lucknow) पहुंचा. पहली बार विमान में बैठने वाले प्रवासी कामगार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तो उनके चेहरे पर घर वापसी का सुकून साफ झलक रहा था.

हवाई अड्डे के बाहर आए सभी कामगारों और उनके परिजनों ने सिने अभिनेता अमिताभ बच्‍चन का दिल से शुक्रिया अदा किया और कुछ ने उनके लंबे जीवन की कामना भी की. मुंबई से आये इन प्रवासियों में अधिकतर गोंडा, अंबेडकर नगर, उन्नाव के रहने वाले हैं. विमान सुबह करीब दस बजे स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरा और जांच आदि के बाद सभी यात्री बाहर निकले.

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक मस्जिद में बतौर इमाम काम करने वाले अब्दुल जलील खान ने बताया कि ‘हम लॉकडाउन के बाद से ही परिवार समेत वहां फंसे थे.  ट्रेन से आने के लिये रजिस्ट्रेशन भी कराया, लेकिन कभी नंबर ही नही आया . ’’ खान नेबताया, जब उसे पता चला कि माहिम ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह की तरफ से अमिताभ बच्चन साहब लोगों को घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं तो उन्होंने भी वहां फॉर्म भरा और अब मैं परिवार सहित यहां पहुंच गया हूं, मैं मस्जिद का इमाम हूं और हर नमाज में अमिताभ जी की लंबी सेहत के लिये खुदा से दुआ करूंगा.’

यहां पहुंचने के के बाद दर्जी का काम करने वाले उन्नाव जिले के इलियास ने बताया, ‘‘लॉकडाउन में खाने के लाले पड़ गये थे.  न ट्रेन में जगह मिल रही थी और न ही पैसे बचे थे. किसी दोस्त के जरिये बच्चन साहब के इंतजाम बारे में मालूम हुआ. हमने भी दरख्वास्त लगवायी और हवाई जहाज में पहली बार बैठ कर हम यहां आ गये. अल्लाह के शुक के साथ साथ अमिताभ साहब का भी शुक्रिया जो उन्होंने मुझे मेरे घर पहुंचा दिया. अब मैं अपने परिवार से मिल सकूंगा.’  इसी प्रकार की कहानी गोंडा के तारिक सलमानी, उन्नाव के मोहम्मद जाफर, गोंडा के मोहम्मद अच्छन, गोंडा ही के आरिफ सलमानी, मौलाना इजलास आदि ने भी सुनाई.  इन सब लोगों के चेहरे पर घर आने के साथ साथ हवाई यात्रा करने की भी खुशी थी. इन लोगों ने बिना किसी खर्च के हवाई चप्पल में हवाई यात्रा की.

मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे इंडिगो एयरलांइस का एक विशेष विमान चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरा. एयरपोर्ट निदेशक ए के शर्मा ने बताया कि इस विशेष विमान में 180 यात्री और पांच विमान चालक दल के सदस्य सवार थे.

गौरतलब है कि बिग बी (Big B) मुंबई से प्रवासियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलवाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनके प्रस्ताव को इजाजत नहीं मिली. जिसके बाद बच्चन ने पूरा विमान बुक कर प्रवासियों को उनके घर भेजने का जिम्मा उठाया.इससे पहले बुधवार को मुंबई से गोरखपुर और प्रयागराज में भी एक एक विमान प्रवासी मजदूरों को लेकर आया.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -