आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का गाना ‘हमारे पति देव जी’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग जम कर इस गाने की तारीफ़ कर रहे है. तो वहीं पीले रंग की लहंगा चोली में आम्रपाली दुबे बेहद ही ख़ूबसूरत नज़र आ रही है.
भोजपुरी फिल्म ‘विनाशक’ के ‘हमारे पति देव जी’ को गाया हैइंदु सोनाली और नीलकमल सिंह ने गाया है. जबकि इसके बोल लिखे हैं आज़ाद सिंह ने. साथ ही आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने मिलकर इसे संगीत दिया है.
आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’, ‘बम बम बोल रहा है काशी’, ‘बागी भईले सजना हमार’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में नज़र आ चुकी है.
देखें वीडियो: