महराजगंज जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां इस समय दो खेमों में बंटी नजर आ रही हैं। एक खेमे की जिलाध्यक्ष छाया भारती को माना जाता हैं, तो वहीँ दूसरे खेमे की जिलाध्यक्ष अमीरुन निशा हैं। लेकिन जब अचानक बिना अनुमति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अमीरुन निशा ने आंगनवाड़ी कर्मचारीयों एवं कार्यकत्रियों को साथ लेकर धरना शुरू कर दिया, तो उन्हें जिला कार्यक्रम अधिकारी के गुस्से का सामना करना पड़ा। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी तत्काल धरना समाप्त कर दिया।
गौरतलब है कि पोषण माह में बिना अनुमति अपनी विभिन्न मांगों को अमीरुन निशा द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने की खबर जैसे ही जिला कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र जायसवाल को मिली, तो वे तुरंत धरना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मचारियों एवं कार्यकत्रियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पोषण माह में फील्ड में रहने के बजाय धरना देना ठीक नहीं है। साथ ही यह भी पूछा कि किसकी इजाजत से धरना दिया जा रहा है? जिला कार्यक्रम अधिकारी के गुस्से को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य कर्मचारियों ने चुप्पी साध मुंह छिपाना शुरू कर दिया।
प्रभारी जिला कार्यक्रम आधिकारी विजेंद्र जायसवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए सभी से तत्काल धरना खत्म कर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाने को कहा और ऐसा न करनेवालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी तत्काल धरना समाप्त कर दिया।
(शिवरतन कुमार गुप्ता (राज़) की रिपोर्ट)