HomeNewsCoronavirus Outbreak : सोशल मीडिया पर Anurag Kashyap से भिड़े Ashok Pandit,...

Coronavirus Outbreak : सोशल मीडिया पर Anurag Kashyap से भिड़े Ashok Pandit, कहा- थोड़ी मेहनत कर लो

- Advertisement -

अनुराग कश्यप अक्सर ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं और इसके लिए उन्हें अक्सर विरोध का सामना करना पड़ता है. हाल ही मेंअनुराग कश्यप ने एक ट्वीट में लॉकडाउन के चलते होने वाली दिक्कतों के बारे में लिखा. अनुराग ने लिखा, “लॉकडाउन चलता रहेगा. वो अभी रुकने वाले नहीं हैं. सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. कोई रणनीति नहीं है. और पैसा भी नहीं है. अब वक्त है जब सभी पार्टियों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों और कॉर्पोरेट्स को एक साथ आने की जरूरत है.”

अनुराग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “…सभी को साथ आकर काम करने लायक एक समाधान खोजने की जरूरत है. इसकी शुरुआत खुद पीएम की तरफ से होनी चाहिए.” अनुराग के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा. एक यूजर ने पूछा कि तुमने इस परेशानी के वक्त में कितना डोनेशन दिया? वहीं दूसरे ने लिखा- क्या आपके पास कोई बेहतर प्लान है? अनुराग के इस ट्वीट पर अशोक पंडित भड़क गए और रीट्वीट करते हुए अपनी बात कही.

अशोक पंडित ने लिखा, “लो कर लो बात ! अपना ज्ञान कभी कबार मोदी जी के अलावा गलती से उनको भी बाटों जो पुलिस, डॉक्टर्स और नर्सों पर थूंकते हैं और पत्थर मारते हैं! थोड़ी मेहनत कर लो. कानून की धज्जियां उड़ाने से हमारी और उनकी भी जान को ख़तरा है. बाकी मोदी जी सम्भाल लेंगे. वैसे आज तो बहुत खुश होगे तुम? #staysafe.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -