साल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है। आप ने 100 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया है, जिनमे से पार्टी कम से कम 25 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए अपना ध्यान केन्द्रित करेगी। आप नेताओं का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरेगी।
सूत्रों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव के मध्येनजर आप ने उन राज्यों पर ध्यान केन्द्रित करने का फ़ैसला लिया है, जहाँ पार्टी मजबूत पकड़ रखती है। इससे साफ़ कि आप दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगी। इसके अलावां पार्टी की नजरें बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों पर भी हैं, जहाँ आप अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भी आप अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का मन बना चुकी है।
साल 2014 लोकसभा चुनावों में आप ने पंजाब की 4 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, साथ ही अन्य राज्यों की तुलना में पंजाब में पार्टी की पकड़ काफी मजबूत है। ऐसे में पार्टी उम्मीद कर रही है कि आगामी लोकसभा चुनावों में आप को पंजाब में विपक्ष में होने का भी फायदा मिलेगा।
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने हरियाणा का दौरा भी किया था। जहाँ उन्होंने उम्मीद जताई थी कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी। वहीँ दूसरी तरफ फ्रांस के साथ हुए 36 राफेल विमानों के सौदे को लेकर उपजे विवाद पर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और राफेल सौदे पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग की।