मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट कर शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का एक डायलॉग ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’ पोस्ट किया है. नवाब मलिक ने आर्यन खान ड्रग्स मामले को पहले ही फर्जी बता चुके हैं और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, उन्होंने आर्यन की जमानत के बाद ट्वीट करते हुए संकेत भी दे दिया है कि वानखेड़े के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि ने हाईकोर्ट ने एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी के तीन सप्ताह बाद आर्यन खान और दो सह-आरोपियों को जमानत दे दी. आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को ड्रग-रोधी एजेंसी ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और प्रतिबंधित मादक पदार्थ को रखने, खपत, बिक्री/खरीद, साजिश और उकसाने के लिए नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
मलिक ने वीडियो संदेश में कहा, ”आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी (वानखेड़े) ने अब बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और मुंबई पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध किया है. उन्होंने (वानखेड़े ने) मुंबई पुलिस से संपर्क करके पिछले हफ्ते संरक्षण की मांग की थी. उन्होंने वास्तव में कुछ गलत किया होगा और इसलिए कार्रवाई से डरते हैं.”
मलिक ने कहा, ‘मुंबई पुलिस ने बॉम्बे उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि अगर वे ऐसी कोई कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं तो वे 72 घंटे पहले उनकी गिरफ्तारी का नोटिस जारी करेंगे. मैं अपनी पिछली टिप्पणियों को दोहराता हूं कि यह ड्रग केस पूरी तरह से फर्जी है.
बच्चों को इस मामले में जानबूझकर फंसाया गया था.’ इससे पहले भी राकांपा नेता ने वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल शामिल था.