जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया हैं। उम्मीद की जा रही है कि आसाराम को जल्द ही सजा सुनाई जाएगी। वहीँ दूसरी तरफ इस फैसले के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। आसाराम को जेल से बाहर लेकर नहीं जाया जाएगा। जोधपुर सेंट्रल जेल में कोर्ट रूम तैयार किया गया है।
आसाराम बीते 4 साल 7 महीने से जेल में हैं। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में ही हैं। आसाराम पर यूपी के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है। बताया जाता है कि यह लड़की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी। वहीँ पीड़िता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई आश्रम में उसे बुलाया था और 15 अगस्त, 2013 को उसके साथ दुष्कर्म किया था।