HomeNationalRajasthan के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पोजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Rajasthan के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पोजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

- Advertisement -

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ख़ुद इस बात की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. उन्होंने बताया कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा. “

ग़ौरतलब है कि अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी बीते बुधवार कोरोना संक्रमित पाई गईं थी. वहीं दूसरी तरफ़ राजस्थान में कोरोना वायरस के चलते अब तक 3,926 लोगों की जान जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,613 नए मामले सामने आए है. इनमें जयपुर में 3,014, जोधपुर में 2,220, अलवर में 1,123 व उदयपुर में 1,112 नये रोगी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 8,303 और मरीज ठीक हुए हैं. बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 33, जयपुर में 32 व उदयपुर में 11 मरीजों की मौत हो गई है. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -