भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देश के 46 म्यूजियमों में सेल्फीस्टिक पर रोक लगा दी है। एएसआई ने पुरातत्व स्थल और संग्रहालयों के लिए फोटोग्राफी एवं फिल्मिंग पॉलिसी के प्रावधानों के अनुसार यह निर्णय लिया है।
ऐसे में आगरा में ताज संग्रहालय, दिल्ली में भारतीय युद्ध स्मारक संग्रहालय, कोणार्क में पुरातात्विक संग्रहालय, हम्पी और देश भर के संग्रहालयों में यह आदेश प्रभावी हो गया है। इस प्रतिबंध का फैसला कलाकृतियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। पॉलिसी के अनुसार फोटोग्राफी सभी म्यूजियमों के लिए मुफ्त में होगी, लेकिन वे इसके लिए ट्राइपोड, मोनोपोड या फ्लैश-लाइट का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
हालाँकि पर्यटक फोटोग्राफी के लिए केवल म्यूजियम की मौजूदा लाइट का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि वे अकैडमिक काम के लिए मल्टीपल लेंस, ट्राइपॉड, मोनोपोड अंदर फोटोग्राफी के लिए ले जाना चाहते हैं तो जाने से 15 दिन पहले अनुमति लेनी होगी।
वहीँ यूएसए के डिज्नी लैंड में जुलाई 2015 से सेल्फी बंद कर दी गई है। डिज्नी वर्ल्ड, द पैलेस म्यूजियम बीजिंग, सिस्टाइन चैपल वेटिकन सिटी और द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, न्यूयार्क में भी इस पर प्रतिबंध है।