Assembly Election Result 2022 Live : आज उत्साह और उत्सव का दिन है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज उत्साह और उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है. मैं चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. खास कर हमारी माताओं बहनों और युवाओं ने जिस तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है. वो बहुत बड़ा संदेश है. फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया और बीजेपी की जीत पक्की की.”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में पीएम मोदी विकास और सुशासन को एक बार फिर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है.
जीत के साथ होश बनाए रखना है -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. उन्होंने इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. सीएम ने कहा, “ये जीत हमें जवाबदेही का संकेत भी देता है. इसिलिए जोश के साथ साथ होश को बनाए रखना है और इससे भी मज़बूती के साथ हमें आम जनमानस के आकांक्षाओं के अनुरूप एक बार फिर अपने आप को साबित करना होगा.”
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ज़िक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी को देश के सबसे बड़े राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. ये प्रचंड बहुमत बीजेपी के राष्ट्रवाद, विकास और सुसाशन के मॉडल को यूपी की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है. इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए आम जनमानस की आरकांक्षाओं के अनुरूप, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के इस मंत्र को अंगीकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ाना होगा.”
करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी उम्मीदवार को 66 हज़ार 782 वोटों से हरा दिया है. अखिलेश यादव को 1 लाख 47 हज़ार 237 वोट हासिल हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को 80 हज़ार 455 वोट मिले. इनके अलावा बसपा के प्रत्याशी बसपा कुलदीप नारायण को 15 हज़ार 643 वोट मिले हैं. इस सीट पर 1906 वोट नोटा को पड़े हैं.
UP Assembly Election Result 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वाराणसी की सभी आठ विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी यूपी में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम करीब 7 बजे तक बीजेपी 109 सीटे जीत गई है, जबकि 143 सीटों पर आगे चल रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने बीजेपी में विश्वास व्यक्त करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
उत्तर प्रदेश में आए चुनावी परिणामों पर एमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं. मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है. कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है.”
शुरूआती रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल
विधानसभा चुनाव परिणाम | Vidhan Sabha Results 2022 Live : सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से, सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से, प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से पीछे चल रहे हैं.
Assembly Election Result 2022 Live : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रुझानों में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. गोवा और मणिपुर में भाजपा आगे है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अब तक 223 सीटों पर आगे है, उत्तराखंड में 37 सीटों पर आगे है. पंजाब में आम आदमी पार्टी 74 सीटों पर आगे है.
Assembly Election Result 2022 Live : उत्तराखंड में धामी और हरीश रावत दोनों पीछे
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी खटीमा और हरीश रावत लालकुआं सीट से पीछे चल रहे हैं. यहां BJP को भी बहुमत मिलता दिख रहा है. भाजपा 36 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है.
Assembly Election Result 2022 Live : शुरुआती रुझानों में 4 राज्यों में BJP आगे, पंजाब में AAP ने बनाई बढ़त
उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav ) ने ट्वीट करते हुए कहा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पीएम मोदी और सीएम योगो पर काफी भरोसा है. बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 165 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर बढ़त के साथ बड़ी जीत की ओर रुझानो में आगे बढ़ रही है. तो वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttrakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआत में पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है, थोड़ी देर में ही रुझान साफ होने लगेंगे और दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी आगे दिख रही है.
जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के वोटों की गिनती हो रही है, वहां पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. साथ ही बीजेपी को सरकार बनाने के लिहाज से मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है.
Exit polls के अनुमान भी बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं. हालांकि, उत्तराखंड और गोवा में सीटों के लिए कड़े संघर्ष का अनुमान लगाया गया है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सीटों 403 पर सात चरणों में वोटिंग हुई थीं जबकि पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.
पांच राज्यों में लगभग 1,200 हॉल में मतगणना के लिए 50,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है. 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में 750 से अधिक मतगणना हॉल बनाए गए हैं. तो वहीं पंजाब में 200 से अधिक मतगणना हॉल बने हैं.
मतगणना के दौरान Covid-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. प्रत्येक मतगणना अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को मास्क, सैनिटाइज़र, फेस शील्ड और हाथ के दस्ताने दिए जाएंगे. टीकाकरण के बावजूद, अगर किसी को बुखार या सर्दी जैसे कोविड के लक्षण हैं, तो उसे मतगणना हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मतगणना प्रक्रिया से पहले और बाद में मतगणना केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा.