देश में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के अच्छे प्रदर्शन के बीच शिवसेना (Shivsena) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ”जीत हजम करना” सीखना चाहिए. साथ ही शिवसेना (Shivsena) ने चुनावी राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन का श्रेय उसके अच्छे चुनावी प्रबंधन को दिया. गोवा (Goa), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मणिपुर (Manipur) में शिवसेना के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि उनकी पार्टी को ‘नोटा’ (NOTA) विकल्प से भी कम वोट मिले क्योंकि उसके पास उपयोग के लिए बीजेपी जितना पैसा नहीं था.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना उन चुनावी राज्य में खाता तक नहीं खोल पायी, जहां उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. राउत ने पंजाब (Punjab) में खराब प्रदर्शन के लिए अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी पर निशाना भी साधा.
उन्होंने कहा, ”हार पचाना आसान है लेकिन बीजेपी को सफलता को पचाना सीखना चाहिए. केवल कुछ लोग ही सफलता पचा सकते हैं.” राउत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का चुनाव प्रबंधन सही नहीं था. उन्होंने कहा, ”बीजेपी की जीत इसके अच्छे चुनाव प्रबंधन का नतीजा है.”