एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया,गोरखपुर की ओर से ग्रामीण शिक्षा केंद्र के कुशल निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय चेहरी के प्रांगण में देश के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल विहारी बाजपेयी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराज प्रसाद ने कहा की भारत एक महान सुविज्ञ,कर्मठ,धैर्यवान एवं ईमानदार नेता खो दिया।अटल जी की कमी हम सबको जीवनपर्यन्त खलेगी।वास्तव में अटल विहारी वाजपेयी भारत मॉ के सच्चे सपूत थे,जो सदैव उनकी सेवा के लिए तत्पर रहे।
एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया,गोरखपुर की प्रशासनिक निदेशक उषा दास ने कहा की काश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए अटल ने पूरी ताकत से काम किया लेकिन पाक सरकार ने उन्हें कारगिल युद्ध के लिए मजबूर किया।और अंत में पाक को हार का सामना करना पड़ा।अटल जी ने ही भारत को विश्व पटल पर भारत का मानचित्र स्वर्ण स्याही से अंकित किया,और दुनिया को यह बता दिया की भारत किसी से कम नहीं है। ‘लेकिन मैं आपको छेडूंगा नहीं,और अगर आप मुझे छेड़ेंगे तो मैं भी आपको छोड़ूंगा नहीं’ के सिद्धान्तों पर काम किया।
उषा दास ने कहा की आज जरूरत है देश के लोगों को अटल जी के पदचिह्नों पर चलने की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराज प्रसाद ने विद्यालय के प्रांगण में फलदार वृक्ष लगा कर अटल जी को समर्पित किया।