देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं। 93 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण की शिकायत के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।
देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक रहे अटल बिहारी वाजपेयी का साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी खास नाता रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें हेमा मालिनी की एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि उन्होंने उस फिल्म को 25 बार देखी। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सांसद हेमा मालिनी ने एक कार्यक्रम के दौरान किया था।
बीजेपी संसद ने मथुरा में इस राज का खुलाशा करते हुए कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी कि उन्होंने 25 बार देखी थी। यह फिल्म 1972 में आई सीता और गीता थी।
आपको बता दें कि फिल्म ‘सीता और गीता’ में हेमा ने डबल रोल प्ले किया था। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हेमा के अलावा धर्मेंद्र और संजीव कुमार ने अहम् भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था।