साल 2017 की विदाई के साथ ही पूरी दुनिया 2018 के स्वागत और जश्न में डूब गई है। वहीं भारत में नये साल के आगाज के लिए कुछ घंटो का समय है लेकिन दुनिया के कई देशों में नये साल 2018 का आगाज हो चुका है।
भारत में भी नये साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। पूरी दुनिया में लोग नये साल का स्वागत आतिशाबाजी और पूरी उमंग के साथ करने को तैयार है।
सबसे पहले न्यूजीलैंड में लोगों ने नये साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहां रात के 12 बजते ही ऑकलैंड में शानदार आतिशबाजी हुई जिसके बाद लोग पार्टी और जश्न मनाने में जुट गए।
न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतिशबाजी के साथ नये साल 2018 का स्वागत किया गया है।
भारत में नये साल के दस्तक देने में अभी कुछ घंटो का समय बचा है।
इसलिए मुंबई में लोग मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में पहुंचे और 2017 के आखिरी सूर्यास्त को अपनी यादों में हमेशा के लिए कैद कर लिया।