स्पोर्ट्स डेस्क
होबार्ट : होबार्ट में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ की यह तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी। वह भी तब, जब मैदान पर न तो खिलाड़ी उतरे और न ही गेंद फेंकी गयी,फिर भी यह दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में याद किया जायेगा।
दरअसल हुआ यूँ कि मैच का दूसरा दिन बरसात की भेंट चढ़ गया। जिसके चलते एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और दिन का खेल रद्द कर दिया गया। होबार्ट में २७ वर्षों में किसी टेस्ट मैच में पहली बार ऐसा हुआ है की जब बरसात के कारण पूरे दिन का खेल् रद्द करना पड़ा हो।
साल १९८९ में होबार्ट के बेलेरिव ओवल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला गया था। अब तक इस मैदान पर खेले गए १२ टेस्ट मैचों में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ की कभी पुरे दिन का खेल रद्द हुआ हो।