Provident Fund (PF) का पैसा रिटायरमेंट के बाद मिलत है, लेकिन अगर आप रिटायरमेंट पहले प्रोविडेंट फंड का पैसे निकालते हैं तो रिटायरमेंट के समय आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में कोशिश यही करनी चाहिए कि नौकरी के दौरान PF से पैसा न निकालना पड़े. हालांकि आप मकान खरीदने से लेकर बच्चों की पढ़ाई, शादी विवाह के खर्च के लिए PF से पैसे निकाल सकते हैं.
कुछ लोग नौकरी बदलने पर PF का पैसा निकाल लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से सबसे बड़ा नुक़सान ये है कि रिटायरमेंट के बाद फंड में कमी आ जाती है, जिससे पेंशन पर भी इसका असर पड़ता है. वहीं अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी फ़ंड नहीं निकालते हैं तो 3 साल तक इसमें इंट्रेस्ट मिलता है.
अगर आप प्रोविडेंट फंड अकाउंट में कोई जनाकरी अपडेट कराना चाहते हैं तो इसका तरीका बिल्कुल आसान है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जाकर सारी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप UAN क्रिएट करने और उसे एक्टीवेट करने का काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं. सरकार ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी मुहैया कराई है. आपको किसी समस्या का समाधान चाहिए इसके लिए आपको epfigms.gov.in पर विजिट करना होगा.