नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद मोदी सरकार की सुर से सुर मिला रहे बाबा रामदेव ने सरकार पर पलटवार किया है।बाबा रामदेव ने नोटबंदी में बड़े पैमाने पर घोटाला होने की बात कही है। वहीँ इसके पहले मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। नोट बंदी के फैसले से काले धन पर लगाम तो लगेगी ही साथ ही आर्थिक और राजनीतिक अपराध पर भी नकेल कसने में सहूलियत होगी।साथ ही बाबा रामदेव ने नोट बंद करने पर हो रहे तमाम विरोधों पर सभी से देश के लिए एकजुट होने की अपील की थी लेकिन अब बाबा रामदेव ने कहा है कि ‘विमुद्रीकरण से 3-5 लाख करोड़ का घोटाला सामने आएगा। रामदेव ने बैंकिंग सिस्टम और आरबीआई की कार्यप्रणाली पर भी संदेह व्यक्त किया है।
नोटबंदी के हालात पर बाबा राम देव ने तो यहाँ तक कहा किमोदी जी ने भी इतना नहीं सोचा होगा कि बैंक वाले इतने बेइमान निकलेंगे। रामदेव के मुताबिक इस फैसले को लागू करने में कुछ चीजों को सुधारा जा सकता था। वही एक ही सीरीज के दो नोट छापे जाने की खबर पर रामदेव ने कहा कि यह देश की व्यवस्था पर बहुत बड़ा कलंक होगा।
वहीँ कालेधन को काबू करने के फर्मुय्ले पर रामदेव ने कहा कि हमने एक साथ तीन बातें कही थीं। पहला कि सारी बड़ी करेंसी बंद हो, कैशलेस सिस्टम हो ,ट्रांजेक्शन टैक्स लगे और बैंकिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाए। लेकिन हमारी सिर्फ एक बात मानी गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा की यह व्यवस्था तभी साफ होगी जब तीनों एक साथ लागू किया जाएगा।