HomeNewsहो जाएं सतर्क : नवम्बर में 15 दिन बैंक रहेंगे बन्द, जल्द...

हो जाएं सतर्क : नवम्बर में 15 दिन बैंक रहेंगे बन्द, जल्द निपटाएं अपना काम

- Advertisement -

धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर देश  के हर कोने में  बाजार सज- धज कर तैयार हैं। जमकर खरीदारी शुरू होने से बाजारों में रौनक भी बढ़ गई है।त्योहारों  के मौसम में खरीदारी करने के लिए ‘धन’ की सर्वाधिक जरूरत होती है।लेकिन अगर आपकी  ‘जेब’ से कहीं रुपये नदारद हों, तो आपकी दिवाली फीकी पड़ सकती है।

पटाखों की बिक्री पर सख्त हुआ सुप्रीमकोर्ट, दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे चला सकेंगे पटाखे

दीपावली के कारण चार दिनों तक लगातार की बैंकों में अवकाश होने से नगदी की समस्या हो सकती है।दीपोत्सव को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए धन की व्यवस्था पहले से ही कर लें। नहीं तो दीपावली में पटाखों की आवाज मद्धिम और रसगुल्लों की मिठास कम हो जाएगी। 7  नवम्बर को दीपावली है, तो ऐसे में 7 से 11 नवंबर तक राष्ट्रीयकृत बैंक  बन्द रहेंगे। 9 नवम्बर को  बैंक तो खुले रहेंगे, लेकिन इस दिन बैंकों में नगदी पाना आसान नहीं होगा।

महराजगंज में लीड बैंक के प्रबन्धक “एस के श्रीवास्तव” का कहना है की त्योहारों के सीजन में बैंकों के एटीएम चेस्ट फुल रहेंगे। लेकिन त्योहार के कारण राष्ट्रीयकृत बैंकों में 7,8,10 और 11 नवम्बर को अवकाश रहेगा। त्योहारी समस्याओं से बचने के लिए नगदी की व्यवस्था समय पूर्व करनी जरूरी हो जाता है। 

बताया जा रहा है कि 26 से 30 नवम्बर तक बैंकों की हड़ताल प्रस्तावित है। इस कारण बैंक सम्बंधित जरूरी कामकाज अविलम्ब निपटा लें या नहीं तो दिक्कतों का सामना करने के लिए तैयार रहें।

(शिवरतन कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -