बरवराज बोम्मई ने कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. बोम्मई भी पूर्व सीएम येदियुरप्पा के ही लिंगायत समुदाय से आते हैं, जो राज्य का सबसे प्रभावी समुदाय माना जाता है.
ग़ौरतलब है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बाद भाजपा नेतृत्व ने बी एस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी के रूप में बसवराज बोम्मई पर विश्वास जताया था।
पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने बोम्मई बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘मुझे भरोसा है कि आप कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाएंगे और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.’
बसवराज बोम्मई कर्नाटक में भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. भूमाराद्दी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 1982 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE डिग्री हासिल करने वाले बोम्मई ने जनता दल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. बसवराज बोम्मई धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से साल 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे.
साल 2008 में जनता दल यूनाइटेड से नाता तोड़कर बोम्मई भाजपा में शामिल हो गए। बोम्मई 2008 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. उन्हें इस साल के शुरुआत में कर्नाटक के गृह मंत्री बनाए गए थे.