अपनी खट्टी-मीठी फिल्मों के जरिये सिने प्रेमियों के दिल पर अमिट छाप छोड़ने वाले प्रख्यात फिल्मकार बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) के निधन पर बॉलीवुड के सितारों ने शोक व्यक्त किया है.
रोमांटिक और गुदगुदाती फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक बासु चटर्जी के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर लिखा, “बासु चटर्जी के निधन पर मेरी सांत्वनाएं और सहानुभूति. एक शांत, मृदुभाषी, सज्जन व्यक्ति. उनकी फिल्में मध्य भारत को परिलक्षित करती थीं. उनके साथ मैंने मंजिल में काम किया था. बहुत दुख हो रहा है. इस माहौल में उनका गाना रिमझिम गिरे सावन याद आता था.”
T 3552 – Prayers and Condolences on the passing of Basu Chatterjee .. a quiet, soft spoken, gentle human .. his films reflected the lives of middle India .. did ‘MANZIL’ with him .. a sad loss .. 🙏
.. in these climes often remembered for ‘rim jhim gire saawan’— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 4, 2020
बासु चटर्जी के निधन की खबर से शबाना आज़मी (Shabana Azmi) काफी दुखी हैं. अपना दुख जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, “अंदर से काफी दुखी हूं बासू चटर्जी के निधन की खबर से. कई फिल्में देने वाले फिल्ममेकर. मेरा सौभाग्य था उनके साथ तीन प्यारी फिल्में ‘स्वामी’, ‘अपने पराए’ और ‘जीना यहां’ की हैं. सभी जिंदगी से भरे किरदार.”
Deeply saddened to hear about Basu Chatterjee’s passing away.A prolific filmaker, he was the pioneer of what came to be regarded as middle of the road cinema. I was fortunate to have done 3 lovely films with him Swami Apne Paraye and Jeena Yahan. All lifelike characters .RIP pic.twitter.com/tAN5vaTZiY
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 4, 2020
दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने अपने ट्वीट में लिखा, “हे भगवान, रेस्ट इन पीस बासु चटर्जी. शुक्रिया उन मुस्कुराहटों और उन फिल्मों के लिए जो हमें हमेशा अच्छा महसूस कराती थीं… और उस सिम्पलिसिटी के लिए भी. शुक्रिया फिल्मों में खट्टा-मीठा फ्लेवर डालने के लिए. आप बहुत याद आएंगे दादा.”
O god!! RIP #basuchatterji.. Thankyou for those smiles and amazingly feel good films.. and the simplicity..Thankyou for adding the #khattameetha flavour to movies! You will be missed dada!
— Divya Dutta (@divyadutta25) June 4, 2020
जिम्मी शेरगिल (Jimmy Sheirgill) ने भी बासु के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, “आपकी रूह की सुकून मिले बासु दा. परिवार को मेरी सहानुभूति.” ये बहुत बुरा वक्त है. मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया कि वेटरन फिल्ममेकर बासु चटर्जी की निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह हमेशा अपनी लाइट हॉर्टेड कॉमेडी और सिंपल फिल्मों के लिए याद रखे जाएंगे. फिल्ममेकर सुजॉय घोष ने लिखा, “बासु चल गए. मेरे हिसाब से बहुत कम लोग जीवन के हल्के पक्ष को देखते हैं जैसे उन्होंने किया था. उनकी सभी फिल्मों में चेहरे पर मुस्कान होती है. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, इसे साबित करने के लिए मेरे पास ‘कहानी 2’ है.”
#RIPBasuchaterjee Rest in peace Basu Da .. condolences to the family .. sad times these
— Jimmy sheirgill (@jimmysheirgill) June 4, 2020