HomeNewsICC ने BCCI का रेवेन्यू शेयर 72 प्रतिशत बढ़ाया, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल...

ICC ने BCCI का रेवेन्यू शेयर 72 प्रतिशत बढ़ाया, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मिलेंगे 2000 करोड़ रुपये

- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से राजस्व हिस्सेदारी में 72 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

डरबन में गुरुवार को अपने वार्षिक सम्मेलन में आईसीसी द्वारा अपने सदस्य बोर्डों को राजस्व वितरण की मंजूरी के बाद, शुक्रवार को जय शाह की ओर से राज्य संघों को एक ईमेल के माध्यम से विकास के बारे में यह जानकारी दी गई है।

वार्षिक राजस्व से 2024-27 तक 23 करोड़ डॉलर की बड़ी हिस्सेदारी की मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआई ने हाल में आईसीसी की वार्षिक बोर्ड बैठक में रणनीतिक कोष को बढ़ाने की जरूरत की वकालत की है क्योंकि इसका इस्तेमाल टेस्ट क्रिकेट को बचाने और महिलाओं के खेल के विकास के लिए भी किया जायेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को राज्य संघों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘राजस्व वितरण में हमारी हिस्सेदारी के अतिरिक्त हमने आईसीसी के रणनीति कोष में पर्याप्त राशि आवंटित किये जाने की वकालत भी की है क्योंकि यह कोष खेल के विकास और अगले मीडिया अधिकार चरण में खेल के विकास में निवेश के लिए अहम होगा। ’’

बीसीसीआई को 2024 से 2027 तक प्रत्येक साल करीब 23 करोड़ डॉलर की कमाई होगी जो आईसीसी के अनुमानित सालाना राजस्व का 38.5 फीसदी है।

शाह ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की हिस्सेदारी में यह शानदार बढ़ोतरी है। यह उपलब्धि हमारे सामूहिक प्रयासों और हमारे राज्य संघों तथा बीसीसीआई में मेरे सहयोगियों के एकजुट प्रयास की बदौलत मिली है। ’’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -