HomeNewsWomen's IPLपर काम कर रहा है BCCI, सौरव गांगुली ने अगले साल...

Women’s IPLपर काम कर रहा है BCCI, सौरव गांगुली ने अगले साल से शुरू होने की उम्मीद जताई

- Advertisement -

महिला आईपीएल पर लंबे वक्त से बातें चल रही हैं. अब बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने महिला आईपीएल (Women’s IPL) पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई महिला आईपीएल पर काम कर रहा है. इसके अलावा सभी राज्यों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सत्र 2022-23 के लिए गाइडलाइन दिया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हम लगातार महिला आईपीएल पर काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल से महिला आईपीएल शुरू होने की उम्मीद है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक, मेंस आईपीएल भारत में और भारत के बाहर दोनों जगह खेले जाएंगे. इसके अलावा मेंस आईपीएल की सभी 10 टीमें अपने-अपने घरेलू मैदानों पर मैच खेल सकेंगी. हालांकि, पिछले साल आईपीएल भारत के महज 4 मैदानों पर खेले गए थे. जिसमें मुंबई और पुणे का मैदान शामिल था, जबकि कोलकाता और अहमदाबाद में नॉकआउट मैचों का आयोजन किया गया. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता.

वहीं, बीसीसीआई ने स्टेट बोर्ड को जो लेटर लिखा है उसमें कहा गया है कि भारतीय मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. वहीं, भारतीय वीमेंस टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. इसके अलावा बीसीसीआई अक्टूबर और मार्च में ईरानी कप के मैच करवाने की तैयारी कर रहा है. सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच अक्टूबर में मैच खेला जाएगा. सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच यह मैच राजकोट में खेला जाएगा.

Source: ABP News

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -