HomeMiscellaneousBhabhiji gahr par hain: Soumya Tandon की जगह शेफाली जरीवाला बनेंगी...

Bhabhiji gahr par hain: Soumya Tandon की जगह शेफाली जरीवाला बनेंगी अनीता भाभी 

- Advertisement -

टीवी का पॉपुलर सीरियल भाभी जी घर पर है  (Bhabhiji Gahr Par Hain)लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है 13 जुलाई से इस शो के नए एपिसोड भी टेलीकास्ट हो रहे हैं सीरियल के लिए लगातार शूटिंग भी हो रही है। लेकिन इन सबके बीच खबर यह है कि सीरियल में अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन कि शो में वापसी नहीं हुई है. दरअसल लॉकडाउन के बाद से ही सौम्या टंडन (Soumya Tandon) घर पर हैं और कोरोनावायरस से बचने के लिए उन्होंने शो से भी दूरी बना ली है क्योंकि उनका बेटा मिरान अभी 1 साल का है और ऐसे में सौम्या टंडन किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती है

लेकिन शो के दर्शकों को सीरियल में अनिता भाभी की कमी खल रही है वहीं मेकर्स भी जल्दी सीरियल में अनिता भाभी की वापसी चाहते हैं ऐसे में मेकर्स सौम्या टंडन की जगह सीरियल में अनिता भाभी के किरदार में किसी और अभिनेत्री को लाने की कोशिश में जुट गए हैं.

खबर यह भी है कि बिग बॉस 13 कंटेंस्टेंट शेफाली जरीवाला  (Shefali Zariwala)से इस बारे में संपर्क किया गया है. कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला ने अभी इस बात को लेकर पुष्टि नहीं की है और ना ही जो केमिकल्स की तरफ से कोई फेशियल स्टेटमेंट दिया गया है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है कि शेफाली जरीवाला जल्द ही अनिता भाभी के किरदार में नजर आ सकती हैं

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -