महाराष्ट्र के भंडारा अस्पताल में आग लगने की घटना से जिन नवजातों की मौत हुई है उनके परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मंजूरी दे दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की राशि देने को भी मंजूरी दी.
महाराष्ट्र के भंडारा अस्पताल में शनिवार को आग लगने 10 नवजातों की मौत हो गई थी.
नागपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा शहर में चार मंजिला जिला अस्पताल की स्पेशल नवजात देखभाल इकाई में शनिवार को आग लग गई थी.