अगर आप डिजिटल ट्रांजेक्शन ( Digital Transaction) के लिए भीम ऐप (BHIM APP) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा कैशबैक ऑफर ( Cash Back Offers) मिल सकता है। नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (National Paments Coorporation of India- NPCI) द्वारा शुरू किया गया भीम ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है। पीएम मोदी (PM Modi) ने नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर में इसकी शुरुआत की थी।
एनपीसीआई के एमडी और सीईओ एपी होटा के मुताबिक भीम ऐप के इस्तेमाल पर कैश बैक बढ़ाने के प्रस्ताव को इस स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) से लागू किया जा सकता है। होटा का कहना है कि, ‘हमने सरकार से बात की कि हमें भीम के इस्तेमाल पर कैशबैक और बढ़ाना चाहिए ताकि और ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करने की तरफ प्रेरित हों। इस पर हम सरकार की रजामंदी का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि 15 अगस्त तक हमें इजाजत मिल जाएगी।’ फिलहाल कैशबैक 10 रुपये से 25 रुपये तक है।
होटा की तरफ से ज्यादा कैशबैक को तवज्जो देने के पीछे का मकसद यह है कि अन्य मोबाइल पेमेंट ऐप भी अपने कस्टमर्स को काफी कैशबैक और फिर से ट्रांजेक्शन पर भी काफी बढ़ावा दे रहे हैं। पेटीएम और फोनपे जैसे ऐप, जिन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स का सपॉर्ट हासिल है, भी अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए ऐसे ऑफर्स का सहारा ले रहे हैं। फिलहाल यदि कोई कस्टमर्स किसी और को भीम ऐप इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है तो उसे इसके बदले 25 रुपये मिलते हैं।
नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशबैक इनिशिएटिव के लिए 450 करोड़ रुपये का फंड दिया था, जिसकी शुरुआत डॉ. आंबेडकर के जन्मदिन (14 अप्रैल) से हुई थी। इस पेमेंट ऐप ने 1 करोड़ 60 लाख के यूजर बेस को पार कर लिया है।
साथ ही सरकार भीम ऐप का 1.4 वर्जन लॉन्च करने के बेहद करीब हैं, इसके बाद ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन और आसान हो जाएगी। नोटबंदी के बाद से केंद्र सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने की बात कह रही है।