HomeNewsRani Chatterjee Viral Video: रानी चटर्जी ने इंटरनेट पर लगाया हॅाटनेस का...

Rani Chatterjee Viral Video: रानी चटर्जी ने इंटरनेट पर लगाया हॅाटनेस का तड़का

- Advertisement -
भोजुपरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee के फोटो एवं वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे है. वायरल हो रहे इस वीडियो में रानी चटर्जी काफी बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही थी.

इस फोटो में रानी ने स्काई ब्लू कलर का स्कर्ट और टॅाप पहना हुआ है और बारिश के बीच सेक्सी पोज देते हुए फोटो क्लिक करवां रहीं हैं. इसीके साथ उन्होंने फोटो में कैप्शन लिखा ‘पानीयो पे छिटे उड़ाती हुई लड़की’. बता दें कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अपने फिल्म के सेट से भी अपनी अलग-अलग फोटो शेयर करती रहती हैं. ताकि उनकी नई फिल्म में उनके लूक को फैंस देख सकें. रानी अपने फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. वह जिम में वर्कआउट करते हुए कितनी बार वीडियो भी शेयर कर चूकी हैं. रानी के फैंस को उनकी हर अदा पर प्यार आता है. वह घंटो रानी की नई फोटो देखने के लिए उतावले होते हैं.

 
View this post on Instagram
 

पानीयो पे छिटे उड़ाती हुई लड़की Pc . Shrimaan shrimati #movie #sttils #picoftheday📷

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी ने अपनी वेब सीरीज को लेकर काफी सुर्खियां बटौरी. वह एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में काफी बोल्ड किरदार करती नजर आईं. इसके साथ ही वह आगे भी ऐसे रोल करने को तैयार हैं. उनके इस रोल ने की दर्शकों के बीच काफी चर्चा है. रानी फिलहाल भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ की शूटिंग कर रहीं हैं, जिसमें वह एक महिला पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर भी दिखाई देगें. इस फिल्म वह नेगेटिव रोल प्ले करते दिखेगें.
हालाँकि रानी ने कई बार ट्रोलिंग का भी सामना किया है. उनके वजन की वजह से लोग उनको ट्रोल करते हैं. चटर्जी ने 2003 में मनोज तिवारी के साभी भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म सफल रही और कई पुरस्कार जीते. 6 वें भोजपुरी अवार्ड्स 2013 में रानी को नागिन में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -