HomeMiscellaneousBig Boss14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और दिशा परमार करेंगे शादी, मां ने...

Big Boss14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और दिशा परमार करेंगे शादी, मां ने किया ख़ुलासा

- Advertisement -

बिग बॉस 14 के शुक्रवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को अपनी मां गीता वैद्य से मुलाकात करने का मौका मिला. इस दौरान दोनों काफी इमोशनल हो गए. शो में राहुल की मां ने उनसे गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी करने को लेकर बात की. राहुल मां से पूछते हैं कि मैं शादी कब करूं तो वह कहती हैं हमने तो तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके बाद वह कहती हैं मैं तुमको बहुत मिस करती हूं.

राहुल की मां गीता वैद्य राहुल की शादी की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि जब राहुल शो के बीच में घर आ गया था तो दिशा हमसे मिलने के लिए आई थीं. मैंने दिशा की मां से बात भी की है और हमने सबकुछ फाइनल कर लिया है. हम राहुल के शो से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. जब वह बाहर आएगा तब हम डेट फाइनल करेंगे. हम तभी डेट, लोकेशन और बाकी चीजें कन्फर्म करेंगे. लेकिन बेसिक अरेंजमेंट हमने कर ली है. दोनों के परिवार मिल चुके हैं और शादी के लिए हामी भर दी है.

उन्होंने आगे बताया कि दिशा समर सीजन में शादी नहीं करना चाहती हैं तो हम जून में उनकी शादी करेंगे. यह सीजन वैसे भी खत्म होने वाला है. हम दिसंबर तक इंतजार नहीं करेंगे. इतना लंबा नहीं खिचेंगा. मैं बहुत खुश हूं कि बिग बॉस की वजह से हमें बहू मिल रही है. बिग बॉस में जाने के बाद राहुल ने दिशा के लिए अपनी फीलिंग्स को अहसास किया और मुझे यकीन है कि दिशा भी उसे पसंद करती हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -