HomeMiscellaneousBigg Boss 14: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बाद कविता कौशिक (Kavita...

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बाद कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने भी शो पर उठाए सवाल, कही ये बात

- Advertisement -

बिग बॉस 14′  (Bigg Boss 14) इन दिनों टीआरपी (TRP) की रेस में आगे बढ़ रहा है. शो में हर दिन सीन पलटते दिख रहे हैं. जिसके चलते अब दर्शकों की दिलचस्पी शो को लेकर बढ़ती जा रही है. बिग बॉस में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो इस ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में भी जारी रहा. शो की विश्वसनीयता पर पहले ही शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सवाल उठा चुकी हैं और अब बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) भी बिग बॉस को लेकर कुछ ऐसा ही कहती नजर आई हैं.

दरअसल, हाल ही में कविता पर घर में गैर-जरूरी होने का ठप्पा लगा है. घरवालों ने कविता को यह टैग दिया है. जिससे कविता इतनी दुखी हो गईं की वह वहीं पर फट पड़ीं और उन्होंने बिग बॉस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शो छोड़ने तक की बात कह दी. कविता कहती हैं कि ‘मैंने एजाज को पैंपर किया. मस्ती की, उनके लिए खाना बनाया, लेकिन बिग बॉस ने वह सब कुछ तो नहीं दिखाया. मुझे निगेटिव दिखाने की कोशिश की गई.’

वह आगे कहती हैं- ‘मेरा अच्छा साइड तो दिखाया ही नहीं गया. बिग बॉस निक्की तंबोली को जिताइये, क्योंकि वह आपके शो के लिए परफेक्ट है. एजाज को, पवित्रा को दिखाइये, मुझे नहीं. मुझे यहां रहना ही नहीं है. मैं घर जाना चाहती हूं.’ कविता का यह कहना घरवालों के साथ ही शो के दर्शकों के लिए भी काफी हैरानी वाला था. क्योंकि, कविता शो की शुरुआत में काफी पॉजिटिव लग रही थीं. वह यहां तक कहती दिखी थीं कि यह सब गेम है, लेकिन अब उनका ही गुस्सा मेकर्स और बिग बॉस पर फूट पड़ा है.

बता दें, कविता कौशिक इन दिनों रुबीना दिलैक, निशांत मल्कानी और जैस्मिन भसीन के साथ नॉमिनेटेड हैं और रेड जोन में हैं. आज यानी सोमवार के एपिसोड में यह देखने को मिलेगा कि शो से कौन बाहर होगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार शो में डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है. जिसमें कविता कौशिक और निशांत मल्कानी शो से बाहर हो सकते हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -