HomeNewsBigg Boss OTT 2: जिया पर फूटा पड़ी पूजा भट्ट का ग़ुस्सा,...

Bigg Boss OTT 2: जिया पर फूटा पड़ी पूजा भट्ट का ग़ुस्सा, करियर और पर्सनल कमेंट पर जिया को हुई परेशानी

- Advertisement -

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के नए एपिसोड में घर के सदस्य पूजा भट्ट, जिया शंकर और अविनाश सचदेव के बीच लड़ाई हो जाती है. यह सब एक टास्‍क के बाद हुआ जब पूजा अविनाश के साथ बातचीत कर रही थी, जहां उसने जिया को खींच लिया और पीठ में छुरा घोंपने के तरीकों के लिए उसकी आलोचना की. 

पूजा ने जिया को धोखेबाज़ महिला करार दिया, दूसरी ओर, जिया ने फिल्म निर्माता का अपमान किया, जिसके बाद पूजा ने उसे श्राप दिया. उस टास्क में जब मनीषा रानी ने पूजा से एल्विश के लिए अपना वोट बदलने के लिए कहा तो जिया ने कहा कि आप वोट कैसे बदल सकती हैं. जिस पर पूजा ने उन पर तंज कसते हुए कहा, जैसे आपने कप्तानी की.

पूजा को लगता है कि जिया के दो चेहरे हैं जो जरूरत और सुविधा के अनुसार बदलते रहते हैं. उसके और पूजा में मतभेद के बाद, जिया अविनाश से बात करते हुए सोच रही थी कि पूजा उसके पास क्यों आ रही है, जिया ने कहा कि पूजा मेरे करियर और परिवार पर व्यक्तिगत टिप्पणी क्यों कर रही है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -