Bihar Board Matric Result 2020 Released: बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट आज दिनांक 26 मई 2020 दिन मंगलवार को दोपहर बाद करीब 12.30 बजे घोषित कर दिया गया है. इसकी घोषणा बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत किया. बिहार में दसवीं का रिजल्ट 80.59% रहा, 481 अंक (96.20%) के साथ हिमांशु राज (रौल न०-2000479) ने पहला स्थान हासिल किया.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल 14,94071 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 403,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2.75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी उतीर्ण हुए है. 6,13,485 छात्र तो वहीं 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जारी किया गया है. जो परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे. वो अब अपना रिजल्ट यहाँ से चेक कर सकते हैं. उन्हें अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्वयं का अनुक्रमांक और जन्म तिथि की आवश्यकता है. इसी के माध्यम से वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी 2020 को शुरू होकर 24 फरवरी 2020 को समाप्त हुई थी. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए 15,29,393 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था. इनमें 783034 लड़कियां और 746359 लड़के शामिल थे. बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के फर्स्ट शिफ्ट में 774415 स्टूडेंट्स जबकि सेकेंड शिफ्ट में 754978 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.