लखनऊ मेडिकल कालेज में आजकल वाहन चोरों का आतंक व्याप्त है।मेडिकल कालेज परिसर से चोर आये दिन गाड़ियां चुराकर आराम से फरार हो जा रहे हैं। बीते रविवार की दोपहर मौरावां-उन्नाव के चंदनखेड़ा निवासी सौरभ यादव दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्त रविशंकर की सफेद रंग की नयी अपाचे मोटर साइकिल UP 35/AM 4190 से मेडिकल कालेज में कलाम सेंटर में कांफ्रेस में गये थे। बाइक सेंटर के बाहर खड़ी कर सौरभ अंदर चले गये और करीब 4 घंटे बाद जब बाहर निकले बाइक गायब थी। आसपास काफी ढूढंने के बाद सौरभ ने पुलिस कंट्रोल रूम को 100 नबंर पर सूचना दी तथा चौक कोतवाली जाकर गाड़ी चोरी की जानकारी दी।चौक पुलिस ने गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर अगले दिन सुबह एफआईआर की कापी दी। परन्तु अभी तक गाड़ी या चोर का कुछ पता नही चल सका है।
सौरभ ने जहां बाइक खड़ी की थी वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बाइक ले जाते साफ दिखाई दे रहा है।यह युवक टहलते हुए बाइक के पास आता है और इधर उधर देखते हुए बाइक पर बैठकर पीछे हाथ ले जाकर डुप्लीकेट चाबी से लाक खोलता है और फिर गाड़ी के पास टहलने लगता है करीब 3 मिनट 35 सेकण्ड तक वह गाड़ी के पास ही मंडराता रहता है जब उसे पूरी तरह से विश्वास हो जाता है कि बाइक मालिक आसपास नही है तो वह बाइक लेकर आराम से फरार हो जाता है।
चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित केजीएमयू (मेडिकल कालेज) में दूर दराज से मरीज, तामीरदार, एमआर व अन्य लोग बड़ी संख्या में रोज आते हैं। मेडिकल कालेज परिसर में सक्रिय चोर बाइक व अन्य सामान बड़े आराम से पार कर देते हैं जबकि पूरा पुराना लखनऊ खासकर चौक क्षेत्र कल बारावफ़ात होने के चलते पुलिस छावनी में तब्दील था।एसएसपी कलानिधि नैथानी व अन्य पुलिस अधिकारी काफी समय चौक क्षेत्र में ही बने रहते हैं फिर भी वाहन चोरों के हौंसले बुलंद हैं।
( सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक चोर )
( शिवरतन कुमार गुप्ता )