मुजफ्फरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। शाहनवाज ने कहा कि नीतीश ने नोटबंदी का समर्थन देशहित में किया है। साथ ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए देश की जनता जानना चाहती है कि ममता बेचैन क्यों हैं, अपना राज्य छोड़कर अन्य प्रदेशों में क्यों घूम रही हैं?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नोटबंदी के समर्थन के पीछे किसी राजनीति से इंकार करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह देशहित में उठाया गया कदम है। शहनवाज ने शराबबंदी पर नीतीश कुमार के कदम की भी सराहना की। वहीँ नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से देश का काला धन खत्म होगा। जब काला पैसा नहीं होगा तो काले कारनामे भी बंद हो जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले पर शाहनवाज ने कहा कि जवानों की शहादत की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। उसे कैसे सबक सिखाना है यह हमें पता है। समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान स्वयं अपने को खत्म करने पर लगा हुआ है। शाहनवाज ने साथ ही यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा में कमी आई है। धीरे-धीरे वहां की स्थिति सामान्य हो रही हैं।