HomeNationalफिरोजाबाद में बीजेपी नेता की हत्या कर फ़रार हुए बदमाश, इलाक़े में...

फिरोजाबाद में बीजेपी नेता की हत्या कर फ़रार हुए बदमाश, इलाक़े में आक्रोश

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की टुंडला तहसील के नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच में  बीजेपी नेता डीके गुप्ता की हत्या का मामला सामना आया है. बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात बदमाशों ने डीके गुप्ता को घेरकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसमें उनकी जान चली गई. बीजेपी नेता की हत्या से इलाक़े में आक्रोश देखा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि नगला बीच में दया शंकर गुप्ता की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हम घटना स्थल पर ही मौजूद हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके गुप्ता नारखी इलाके के नगला बीच गांव में अपनी दुकान पर बैठ थे. तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी. गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनकी मौत हो गई. जिसके बाद ग़ुस्साए लोगों ने पचोखरा टूंडला मार्ग को जाम कर दिया.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -