पूरे देश में इस वक्त ऑक्सीजन संजीवनी बनी हुई है. इस वक्त ऑक्सीजन की मांग बहुत ज्यादा है इसको लेकर अलग अलग स्तर पर तैयारियां की जा रही है. यहां तक कि ऑक्सीजन विदेश से भी मंगाए जाने की शुरुआत हो चुकी है.
मुंबई के उत्तर पूर्व लोकसभा सांसद मनोज कोटक ने अपने क्षेत्र में आज 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डिस्ट्रीब्यूट किया,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिन्हें अस्पतालों में एडमिशन मिलने में देरी हो रही है उन्हें बेड मिलने तक राहत दी जा सके. आनेवाले समय मे क्षेत्र के हर वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डिस्ट्रीब्यूट करेंगे,यानी हर वार्ड में करीब 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे. जिससे जिन लोगों को ऑक्सीजन की तुरंत जरूरत है उनके लिए तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सके. मरीज़ के लिए शुरुआती कुछ घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और ऐसे समय में अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं मिलता तो मरीजो का जीवन खतरे में आ जाता है.
इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए तकरीबन 6 से 8 घंटे तक मरीज को स्थिर रखा जा सकता है ,एक तरह से गोल्डन आवर में मरीजों को गंभीर स्थिति में जाने से बचाया जा सकता है.