लखनऊ : उत्तर प्रदेश में साल २०१७ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जोरशोर जुट गयी है। चुनाव तैयारियों के मध्येनजर बीजेपी वोटरों को लुभाने के लिए कमल मेला लगाने की तयारी कर रही है।कमल मेला उत्तर प्रदेश के हाथरस, पीलीभीत, बिजनौर, रामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कौशांबी और मिर्जापुर सहित 20 जिलों में लगाए जाएंगे।
16 दिसंबर से 16 जनवरी तक चलने वाले इन मेलों में लोगों को खींचने के लिए उनके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था होगी। इसके साथ ही उन्हें बीजेपी की ओर आकर्षित करने के लिए पार्टी के इतिहास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के किए काम के बारे में बताया जाएगा। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मेले का मकसद न सिर्फ वोटरों को लुभाना है बल्कि नोटबंदी के बाद और कैश की किल्लत के चलते बीजेपी से नाराज एक बड़े वर्ग को बीजेपी के बैनर तले लाना भी है।ऐसे में बीजेपी की कोशिश होगी कि मेला देखने आए लोगों को नोटबंदी से कालेधन पर प्रहार और इस कदम से भविष्य में होने वाले फायदे को बताया जाय।
यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुकी बीजेपी चाहती है कि चुनाव जनवरी-फरवरी में ही कराएं जाएं।ताकि नोटबंदी से काले धन के खिलाफ बने माहौल का उसे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। ऐसे में इन मेलों के जरिये पार्टी का उद्देश्य जोरशोर से पार्टी का प्रचार करना है