महाराष्ट्र के वर्धा में एक आर्मी डिपो में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब फायरिंग रेंज में बम को डिफ्यूज़ किया जा रहा था इसी बीच धमाका हो गया। जिससे 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई,जबकि 2 अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में आयुध फैक्टरी के कर्मचारी और मजदूर दोनों शामिल बताये जा रहें हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वर्धा के पुलगांव कस्बे में स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो के पास एक्सप्लोसिव डिमोलिशन ग्राउंड में सुबह करीब सवा सात बजे विस्फोट हुआ। कहा जा रहा है कि हादसे के दौरान घटनास्थल पर ठेके पर काम करने वाले 10 से 15 मजदूर मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक पुलगांव स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो का डिमोलिशन ग्राउंड मध्यप्रदेश के खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी को दिया गया है। जहाँ ठेके पर नियुक्त किये गए खमरिया आयुध फैक्टरी के कर्मचारी गोलाबारुदों को नष्ट कर रहे थे। गड्ढे खोदने और विस्फोटकों के ऊपर बालू के बोरे डालने के लिए संविदा कर्मचारियों का उपयोग किया जाता है।
हादसे की खबर मिलते ही महाराष्ट्र के चन्द्रपुर और खमरिया आयुध फैक्टरियों के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि पुलगांव के आयुध डिपो में 2016 में हुए विस्फोट में 16 लोग मारे गए थे।