मशहूर रेडियो जॉकी मलिष्का बीएमसी के निशाने पर आ गयी हैं। बीएमसी ने आरजे के घर जांच की थी जहां पर उन्हें डेंगू का लार्वा मिला। इसी के चलते बीएमसी की तरफ से मलिष्का को नोटिस दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों मलिष्का ने मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर गाना बनाया था जो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद बीएमसी ने मलिष्का के घर को चेक किया और बताया कि उनके घर डेंगू मच्छरों के लार्वा मिला है।
सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो के कारण बीएमसी की काफी आलोचना हुई थी और शिवसेना ने मलिष्का के इस वीडियो का विरोध भी किया था।
दरअसल मुंबई में हर साल बारिश में सड़कों पर गड्ढों की भरमार और उसमें भरे पानी से लोगों को जीना मुश्किल हो जाता है। इसी मुद्दे पर मलिष्का ने वीडियो के जरिए मुंबई के लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें बीएमसी पर भरोसा नहीं है. इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था।