शराब की दुकान पर भारी भीड़ को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation, BMC) आयुक्त ने शराब की दुकान (Liquor Shops) को बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब मुंबई (Mumbai) में शराब नहीं बिकेगी. ये फैसला दुकानों पर आज की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का जरा सा भी पालन नहीं हो रहा था.
गृह मंत्रालय (Ministery of Home Affairs) की तरफ से लॉकडाउन (Lockdown) में रियायत दी गई है. इसके मुताबिक, देश में शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं. अब दुकान खुलने की वजह से भारी भीड़ जुट रही है. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी.
देश में कोरोना (Coronavirus) के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharshtra) में आए हैं. यहां अब तक 15525 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 617 लोगों की मौत हुई है. केवल मुंबई में कुल 9945 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. राज्य में अबतक 2819 लोग डिस्चार्ज किये गए हैं. अब तक कुल 182884 लोगों की टेस्टिंग की गई है.BMC ने आदेश में कहा है, ”मुंबई में गैर जरूरी दुकानें बंद रहेंगी. किराने की दुकानों और मेडिकल स्टोर/केमिस्ट की दुकानों जैसी केवल आवश्यक वस्तु भंडार को खोलने की अनुमति होगी.”