HomeNewsअरुणाचल हिमस्खलन में शहीद सात जवानों के पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेजे...

अरुणाचल हिमस्खलन में शहीद सात जवानों के पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेजे गये

- Advertisement -

अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में शहीद हुए सेना के सात जवानों के पार्थिव शरीर असम के सोनितपुर जिले में स्थित तेजपुर वायुसेना स्टेशन से शनिवार को उनके संबंधित पैतृक गांव भेज दिये गये.

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रवीन खोसला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें एक समारोह में अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने बताया कि समारोह के बाद उन पार्थिव शरीरों को जम्मू-कश्मीर में अखनूर, कठुआ और खुर, पंजाब के बटाला एवं धारकलां तथा हिमाचल प्रदेश के बाजीनाथ, कांगड़ा और घमारवीं स्थित पैतृक गांव भेज दिये गये. 

हवलदार जुगल किशोर, गनर (टीए) गुरबाज सिंह और राइफलमैन अरुण कट्टल, अक्षय पठानिया, विशाल शर्मा, राकेश सिंह और अंकेश भारद्वाज एक गश्ती दल का हिस्सा थे. वे अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में एक ऊंचाई वाले इलाके में छह फरवरी को हिमस्खलन में शहीद हो गये थे.

इस घटना के बाद तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया. बचाव दल ने आठ फरवरी को समुद्र तल से 14,500 फीट की ऊंचाई पर इनके शव बरामद किए.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -