HomeNationalमुंबई में 'पॉवर कट' को लेकर मचे शोर पर भड़के सोनू सूद,...

मुंबई में ‘पॉवर कट’ को लेकर मचे शोर पर भड़के सोनू सूद, कही ये बात…

- Advertisement -

मुंबई में पॉवर कट पर सोशल मीडिया पर मचे बवाल पर फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने आईं देश को आईंना दिखाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में दो घंटे से बिजली आई तो पूरे देश को पता चल गया. लेकिन ऐसे कई घर हैं, जहां दो घंटों के लिए भी बिजली नहीं मिलती है. सोनू सूद का यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुंबई में दो घंटे से बिजली नहीं है तो पूरे देश को पता चल गया. लेकिन आज भी देश में ऐसे बहुत से घर हैं, जिन्हें दो घंटों के लिए भी बिजली नहीं मिलती है. इसलिए कृप्या धैर्य रखें.”

आपको बता दें कि मुंबई में पॉवर कट की समस्या को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों को शांत रहने की सलाह भी दी थी.

बताया जा रहा है कि  ‘TATA द्वारा की जा रही  बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से मुंबई के लोगों को पॉवर कट की समस्या का सामना करना पड़ा था. साथ ही ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया था. कई इलाकों में ट्रैफिक सिगनल भी काम नहीं कर रहे थे. पश्चिमी रेलवे ने बताया कि यह Tata Power में एक ग्रिड में गड़बड़ी आने के चलते हुआ है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -