HomeMiscellaneousमैं हूं ना (Main Hoon Na) के सीक्वल में काम करना चाहती...

मैं हूं ना (Main Hoon Na) के सीक्वल में काम करना चाहती है सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सुपरहिट फिल्म “मैं हूं ना ”(Main Hoon Na) के सीक्वल में काम करना चाहती है.

वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैं हूं ना’ फराह खान (Farah Khan) की बतौर निर्देशक और शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) के प्रोडक्शन रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की पहली फ़िल्म थी. फिल्म में शाहरूख खान और सुष्मिा सेन ने मुख्य भूमिका निभायी थी. सुष्मिता डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) की सीरीज़ आर्या(Aarya) से बॉलीवुड (Bollywood) में वापसी कर रहीं हैं और वह मैं हूं ना के सीक्वल (Sequel) में काम करने के लिये बेकरार है.

सुष्मिता ने कहा , “ मैं फिल्म ‘मैं हूँ ना’ सीक्वल के लिए फराह पर दबाव डाल रही हूं. फराह शाहरुख़ पर दबाव बना रही हैं, लेकिन सब कुछ शाहरुख़ पर निर्भर करता है. यदि वह हां कर देंगे, तो हम सीक्वल को बनाने की तैयारी में लग जाएंगे. यह फ़िल्म ऐसी है, जो सीक्वल बनने की हकदार है. मेरे करियर की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है.”

आपको बता दें कि आर्या एक डच ड्रामा सीरीज़ पिनोज़ा का हिंदी अडेप्टेशन है. आर्या का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जो नीरजा जैसी शानदार फ़िल्म बना चुके हैं. सिकंदर खेर भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं. सीरीज़ में नमित दास नेगेटिव रोल में हैं. आर्या 19 जून को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.

सुष्मिता आख़िरी बार 2010 में आई फ़िल्म नो प्रॉब्लम में नज़र आई थीं. तो वहीं साल 2015 में श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी फ़िल्म निर्बाक से बंगाली सिनेमा में डेब्यू किया था.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -