सोशल मीडिया में जहां एक तरफ़ अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘लक्ष्मी बम’ पर ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को रूढ़ीवादी तरीके से दिखाने का आरोप लगा रहा है. तो वहीं कुछ लोगों ने फ़िल्म में देवी लक्ष्मी का अपमान करने का आरोप लगाया है.
इसके अलावा फ़िल्म कर ज़रिए लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम कथित रूप से आसिफ है जबकि उनकी पत्नी का किरदान निभाने वाली कियारा आडवाणी का नाम प्रिया है.
एक टविट्टर यूजर ने लिखा, “लक्ष्मी बम को ट्रांस समुदाय को रूढ़ीवादी तरीके से दिखाने के लिए बॉयकॉट करें. कला माध्यमों से भेदभाव करने के लिए धार्मिक एंगल को दिखाना बंद करें.”
जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, “यह एक सांप्रदायिक फिल्म कहलाती और इसे बैन कर दिया जाता.”
देखिए ट्वीट्स-
#BoycottLaxmmiBomb
Le – Me and my Friends pic.twitter.com/A3rC7A8KaR— Roy#JFSSR (@RJfssr) October 16, 2020
Instead of #LaxmmiBomb
Canadian Kumar should have named it;
HYPOCRISY BOMB🙂@HinduDharma1 we didn’t liked movie name after our HINDU GODDESS whom we pray day and night to bless us with Money.Isn’t that insult @Swamy39 ji ?
Let’s Boycott this together 🤗#BoycottLaxmmiBomb pic.twitter.com/WNtTQQytyh— SANATANI BHAKT 🤗 (@SanataniBhakt) October 11, 2020
#BoycottLaxmmiBomb
I’m boycotting this movie— Akhilesh Chanda🇮🇳 (@ChandaAkhilesh) October 15, 2020
This would be called a communal film and will be banned if the title is
MOHAMMAD BOMB
If guy is Hindu and girl is Muslimबस ऐसे ही पूछ रहे है???#BoycottLaxmmiBomb
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) October 16, 2020