पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रथ यात्रा को मंजूरी दे दी है। हालाँकि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बीजेपी को रथ यात्रा के बारे में सरकार को पूरी जानकारी देनी होगी। वहीँ इसके पहले ममता बनर्जी सरकार ने साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की आशंका व्यक्त करते हुए बीजेपी को रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी थी।
वहीँ हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बीजेपी की रथ यात्रा को लेकर राज्य पुलिस की तरफ से कहा गया था कि इस आयोजन में काफी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की जरुरत पड़ेगी। लेकिन अगर बीजेपी कुछ जिलों में सभाएं कराना चाहती है तो इसकी इजाजत दी जा सकती है। इससे पहले भी छह दिसंबर को कोर्ट की एक सिंगल बेंच ने भी बीजेपी को रथ यात्रा को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सात दिसंबर को उत्तर बंगाल के कूच बिहार में हरी झंडी दिखाकर इस रथ यात्रा का शुभारंभ करने वाले थे। इसके बाद सात दिसंबर को कोर्ट ने के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को बीजेपी के तीन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने और 14 दिसंबर तक यात्रा पर फैसला करने को कहा था।
लेकिन राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय दल के साथ हुई बातचीत के बाद साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की आशंका के चलते बीजेपी को रथ यात्रा की इजाजत देने से 15 दिसंबर को इनकार कर दिया था।