बिशकैक: किर्गिस्तान के रिहायशी इलाके में टर्किश एयरलाइंस के कार्गो प्लेन क्रैश होने से 32 लोगों की मौत की खबर आ रही है। हादसा किर्गिस्तान की राजधानी बिशकैक में हुआ। किर्गिस्तान के अधिकारीयों ने प्लेन क्रैश होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है की यह कार्गो विमान हॉन्ग-कॉन्ग से इस्तांबुल जा रहा था। मारे जाने वाले लोगों में से ज्यादातर नजदीकी गांव डचा—सू के हैं, जहां पर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
जानकारी के मुताबिक टर्किश एयरलाइंस का बोइंग 747 प्लेन मानस इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर क्रैश हो गया। वहीँ हादसे पर सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि विमान ईंधन लेने के लिए एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था लेकिन खराब मौसम के चलते सही ट्रैक पर नहीं उतर पाया और रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया और इस वजह से 15 घर बर्बाद हो गए।
प्लेन हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश आम नागरिक बताये जा रहें। फिलहाल क्रैश की वजह से लगी आग को काबू में करने की कोशिस की जा रही है। एयरपोर्ट ऑफिशल्स के मुताबिक जब यह हादसा हुआ उस वक्त विमान में चार क्रू मेंबर मौजूद थे। इनमें से तीन क्रू मेंबर की मौत हो गई जबकि एक सही सलामत है।