HomeNewsआमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की मुसीबत फिर बढ़ी, दिव्यांग...

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की मुसीबत फिर बढ़ी, दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने के आरोप में केस दर्ज

- Advertisement -

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियों में थीं. अब रिलीज के बाद भी फिल्म की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही. लाल सिंह चड्ढा को लेकर चल रहे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.  

दरअसल दिव्यांग लोगों का कथित रूप से उपहास करने के आरोप में बॉलीवुड फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” और “शाबाश मिठू” के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. 70 प्रतिशत लोकोमोटर डिसेबिलिटी से ग्रसित डॉक्टर्स के सह-संस्थापक शिकायतकर्ता डॉ सतेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत पर कमिश्नर की अदालत द्वारा जारी नोटिस की कॉपी साझा की है.

हालांकि, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से इस मामले पर कोई पुष्टि नहीं मिली है. नोटिस के अनुसार दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आयुक्त की अदालत ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘शाबाश मिठू’ के निर्देशकों से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और संघ की जानकारी मांगी है.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करती हैं, जो विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करती हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -