टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने नौकरी देने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि आरोप ‘‘पूरी तरह निराधार और दुर्भावनापूर्ण’’ है.
एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय एक महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अंधेरी (पश्चिम) के डी एन नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. शिकायतकर्ता महिला अभिनेत्री है.
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार भूषण कुमार ने अपनी कंपनी के किसी प्रोजेक्ट पर काम देने का झांसा देकर महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला और कुमार के बीच बीते कुछ वर्षों से जान-पहचान थी. कुमार ने 2017 से 2020 के बीच महिला का कथित तौर पर कई बार यौन उत्पीड़न किया.
अधिकारी ने बताया कि महिला का कहना है कि कुमार ने उसके साथ धोखा किया इसलिए वह पुलिस के पास शिकायत लेकर आई है. अधिकारी के अनुसार, कुमार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया.
मीडिया के लिए जारी बयान में टी-सीरीज ने आरोपों का खंडन किया है और कहा कि कंपनी अपने वकीलों से संपर्क की प्रक्रिया में है और ‘‘उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.’’
प्रोडक्शन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह से झूठ और दुर्भावनापूर्ण है और हम उससे पूरी तरह इंकार करते हैं. यह आरोप झूठा है कि नौकरी देने का वादा करके 2017 से 2020 के बीच उक्त महिला का यौन शोषण किया गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह रिकॉर्ड में दर्ज है कि महिला ने टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम किया है.’’
टी-सीरीज द्वारा जारी बयान के अनुसार, महिला ने मार्च, 2021 में कुमार से संपर्क किया था और एक वेब-सीरीज बनाने के लिए उनसे निवेश की मांग की थी, ‘‘जिसे विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया गया था.’’
कंपनी का दावा है कि शिकायतकर्ता कंपनी से जबरन धन वसूली करना चाहती है, जिसके कारण बैनर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
बयान के अनुसार, ‘‘घटना के बाद टी-सीरीज बैनर ने एक जुलाई, 2021 को अम्बोली पुलिस थाने में जबरन वसूली के प्रयास का मामला दर्ज कराया, जबरन वसूली के प्रयास के संबंध में हमारे पास ऑडियो क्लिप के रूप में साक्ष्य भी है. उसे जांच एजेंसी को मुहैया भी कराया जाएगा.’’
टी-सीरीज का कहना है कि अभिनेत्री द्वारा दर्ज करायी गयी यह शिकायत और कुछ नहीं बल्कि उनके खिलाफ ‘दर्ज हुए जबरन वसूली के मामले पर पलटवार है.’’
कंपनी ने बयान में कहा है, ‘‘हम इस संबंध में अपने वकीलों से संपर्क कर रहे हैं और उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.’’
टी-सीरीज संगीत और फिल्म निर्माण क्षेत्र की कंपनी है जिसकी स्थापना ‘कैसेट किंग’ के नाम से मशहूर गुलशन कुमार ने की थी. गुलशन कुमार की 1997 में मुंबई के अंधेरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (भाषा)