HomeNewsराम कदम पर दर्ज हुआ गैर आपराधिक मामला

राम कदम पर दर्ज हुआ गैर आपराधिक मामला

- Advertisement -

बीजेपी विधायक राम कदम पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते मामला दर्ज हुआ है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी की महिला कार्यकर्ता बीते तीन दिनों से घाटकोपर पुलिस स्टेशन का घेराव कर रही थीं। दरअसल एनसीपी का आरोप था कि सत्तारूढ़ दल के विधायक को बचाने के लिए पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है। लेकिन अब पुलिस ने रामकदम के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 के तहत मामला  दर्ज कर लिया है।

दरअसल मुंबई में दही हांड़ी के मौके पर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा था कि लड़कों को शादी में मदद करने के लिए वह लड़कियों को अगवा कर लेंगे। जिसके बाद सभी दलों शिवसेना, एनसीपी, और कांग्रेस ने मिलकर रामकदम पर चौतरफा हमला बोला और विधायक पर कार्यवाही की मांग की। शिवसेना ने तो राम कदम की तुलना 13वीं सदी के दिल्ली सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी से करते हुए बीजेपी की चुप्पी पर भी सवाल उठाये थे। साथ ही महिला आयोग ने भी राम कदम को नोटिस भेज कर 8 दिनों के भीतर जवाब मांगा था। 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -