नवरात्र के अष्टमी तिथि को जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में देवी भक्त कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच दर्शन करने पहुंचे। इसी दौरान सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक चेन स्नैचर ने ऐसा कारनामा किया, जिससे पुलिस की कड़ाई पर सवाल ही नहीं उठने लगे बल्कि पुलिस अधीक्षक के तेज तेवर की हवा भी निकल गई ।
महराजगंज नगर चौकी से सटे कॉलेज रोड स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के मौके पर पुलिस सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त होने के बावजूद पुलिस की व्यवस्था में बड़ी खामियां उजागर हुई हैं। आदिशक्ति माँ भगवती की पूजा के लिये यहां उमड़ी देवी भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में एक चेन स्नेचर ने पुलिस की चौकसी की हवा निकालते हुए महिला के गले से चैन छीनकर ले भागा। इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है।
पुलिसअधीक्षक आरपी सिंह द्वारा कड़ी सुरक्षा किए जाने के दावे के बावजूद भी सरेआम मंदिर परिसर में झपट्टेमारी की इस वारदात ने पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है। लोगों में पुलिस की झूठी कड़ाई को लेकर जबरजस्त आक्रोश है।
घटना के बाद मुकामी पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है। लेकिन चेन स्नेचिंग से महिला श्रद्धालुओं में काफी भय पैदा हो गया है।
( शिवरतन कुमार गुप्ता । महराजगंज )